नीमच। पुलिस अधीक्षक सूरजकुमार वर्मा ने जिले में थाना प्रभारियों के स्थानांतरण किए है। थाना प्रभारी जीरन योगेंद्रसिंह सिसौदिया को नीमच कैंट , थाना प्रभारी रतनगढ आनंदसिंह आजाद को रामपुरा, थाना प्रभारी नीमच कैंट राजेंद्र नरवारिया को पुलिस लाइन नीमच, थाना प्रभारी सिंगोली रमेशचंद्र दांगी को थाना प्रभारी मनासा, मनासा थाना प्रभारी कन्हैयालाल डांगी को थाना प्रभारी जीरन, शिवकुमार यादव पुलिस लाइन नीमच से थाना प्रभारी रतनगढ, कैलाशचंद्र चौहान को कंट्रोल रूप नीमच से थाना प्रभारी सिंगोली बनाया गया है।