तहसीलदार ने पुलिस की मदद से पकडे मिटटी से भरे 12 ट्रेक्टर—ट्रॉली
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 20, 2022, 6:39 pm

नीमच। जीरन तहसीलदार केएल डाबी के नेतृत्व में पुलिस के सहयोग से चीताखेडा—नीमच मार्ग पर रविवार सुबह नाकेबंदी की गई। करीब एक दर्जन ट्रेक्टर—ट्रॉली पकडे गए है, जो मिटटी से भरे हुए थे, जीरन के आसपास क्षेत्र की सरकारी जमीनों को खोदकर मिटटी निकाली जा रही है, नीमच सहित आसपास के क्षेत्रों में ट्रेक्टर—ट्रॉली के जरिए लंबे समय से यह मिटटी पहुंचाई जा रही है। ये मिटटी ईंट बनाने के काम के अलावा खेतों में भराव के लिए भी डाली जाती है। इस खेल में ट्रेक्टर मालिको को बडा फायदा होता है। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध तरीके से मिटटी परिवहन करने वालों में हडकंप मच गया है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved