मंदसौर। मंदसौर जिले में ईमानदार एसपी अनुराग सुजानिया ने पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दे रखे है कि वे पूरी पारदर्शिता के साथ एनडीपीएस एक्ट के मामलों में कार्रवाई करें, फिर भी कोई कलाकारी करता है तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जा रही है। गरोठ थाने में पदस्थ रहे सब इंसपेक्टर नितिन कुमावत के खिलाफ कार्रवाई के बाद अब सीतामउ थाने में पदस्थ दो आरक्षक कीर्ति जाट और नीरजसिंह को निलंबित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि रविवार रात को ग्राम लदूना में नवोदय स्कूल के पीछे सात सौ ग्राम अफीम पकडने की बात सामने आई थी और करीब छह पेटी में मामला रफा—दफा कर दिया गया था। यह बात वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची और मामले में कार्रवाई की गई है। दो आरक्षकों को संस्पेड किए जाने की कार्रवाई भी इसी तोडबटटे को लेकर की जाने की खबर है।