CBI ने की छापामार कार्रवाई,मंदसौर आयकर अधिकारी को पाँच लाख की रिश्वत लेते पकड़ाया
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 22, 2022, 8:43 pm

मंदसौर आयकर कार्यालय में मंगलवार को भोपाल सीबीआई टीम ने छापामार कार्रवाई की है। कार्रवाई में आयकर अधिकारी आर जे प्रजापति को 5 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। सीबीआई भोपाल एडिशनल एसपी अतुल हजेला ने बताया कि महाराष्ट्र में बिजली स्विच बनाने वाली फर्म द्वारा शिकायत की गई थी की उसकी फर्म में बिजली स्विच बनाए जाते है । जिसका आयकर भी मंदसौर आयकर कार्यालय में निर्धारण किया जाता है। फरियादी ने आरोप लगाते हुए सीबीआई भोपाल में शिकायत दर्ज की थी की मंदसौर जिला आयकर अधिकारी ने 10 लाख की रिश्वत मांग की है।आज शाम को सीबीआई कार्यालय भोपाल से आई आठ लोगों की टीम ने मंदसौर जिले आयकर अधिकारी आर जी प्रजापति (आईटीओ) को पांच लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को कल इंदौर में सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जाएगा।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved