नीमच। जिंदगी आप की है, यह अनमोल है, जरा सी लापरवाही आप और आपके परिवार पर भारी पड सकती है। आज शनिवार को नीमच के विजय टॉकिज चौराहे नीमच एसपी सूरजकुमार वर्मा ने खडे रहकर लोगों को यह समझाईश दी। जिन्होंने हेलमेट पहन रखे थे, उन्हें पुलिस कप्तान ने गुालब के फूल भेंट किए थे। अवसर था यातायात जागरूकता कार्यक्रम का। कन्या हाईस्कूल की छात्राओं ने भी राहगिरों को समझाइश दी। यातायात विभाग द्वारा लोगों को हेलपेट पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी कडी में आज कार्यक्रम हुआ। नीमच एसपी सूरजकुमार वर्मा की इस पहल की पूरे जिले में प्रशंसा हो रही है।