नीमच में आॅपरेशन भू माफिया: 70 बीघा जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई, 6.5 करोड़ कीमत की भूमि अतिक्रमण मुक्त
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 29, 2022, 6:51 pm

नीमच।  कलेक्टर मयंक अग्रवाल के निर्देशानुसार एसडीएम जावद श्रीमती शिवानी गर्ग के नेतृत्व में मंगलवार को सिंगोली तहसील के ग्राम कवई ग्राम पंचायत बड़ी में 70 बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाकर  पावर ग्रिड कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड को कब्जा सौंपा गया है। उक्त कंपनी व्दारा यहां पर 440 केव्ही का मुख्य स्टेशन बनाया जाना प्रस्तावित है।
     एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग ने बताया कि अतिक्रमण मुक्त करवाई गई उक्त  भूमि का बाजार मूल्य 6.5 करोड़ है। इस कार्यवाही के दौरान तहसीलदार सिंगोली  राजेश सोनी , एसडीओपी रामतिलक मालवीय, टीआई केसी चौहान, राजस्व अमला व पुलिस बल मौजूद था।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved