नीमच। नीमच कृषि उपज मंडी में अफीम किसान संघर्ष समिति से जुड़े मध्य प्रदेश और राजस्थान के अफीम किसानों की बैठक हुई। बीते करीब चार माह से नीमच पोस्ता मंडी बंद है, इसे चालू करने की मांग की गई है, अफीम काश्तकारों का कहना है कि किसानों को पोस्तामंडी बंद होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड रहा है। बैठक में नीमच पोस्तामंडी बंद का मामला भी गरमाया, किसानों में इस बात को लेकर भी आक्रोश है। वहीं बैठक् में किसानों ने मांग की है कि किसानों के 97-98 के जो पट्टे निरस्त कर दिए गए थे उन्हें बहाल किया जाए। अफीम किसानों का कहना था कि उन्हें वर्तमान में जो अफीम का मूल्य मिल रहा है, वह बहुत कम है। मानकता के आधार पर अफीम के मूल्य में 5 गुना तक वृद्धि की जाए। किसान नेताओं ने कहा कि उनके द्वारा 6 मांगों को लेकर लगातार आवाज उठाई जा रही है। जिसमें से समान आरी का रकबा, मार्फिन औसत कम करना और घटिया सस्पेक्ट पट्टे बहाल करने की मांगे मान ली गई। लेकिन बाकी की मांगे अभी भी जस की तस है। किसानों ने पोस्ता मंडी चालू करने की भी अपील की है।
बैठक के दौरान भारतीय अफीम किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरसिंह दास वैष्णव बैरागी, संरक्षक मांगीलाल बिलोट, महासचिव भोपाल सिंह, नीमच जिला अध्यक्ष परसराम मीणा, मंदसौर जिला महासचिव रामचंद्र डांगी और मालवा मेवाड़ के अफीम किसान बड़ी संख्या में मौजूद रहे।