मध्यप्रदेश के मंदसौर में अब एक 32 साल के युवक ने धर्म परिवर्तन किया है। सोमवार को अफसर पिता रुस्तम मंसूरी ने सनातन धर्म अपना लिया। अफसर मंसूरी अब कृष्णा सनातनी है। मंदसौर में 7 महीने में 6 लोगों ने अपना महजब बदला है। इसके पहले नवंबर में गुना की रहने वाली नाजनीन बानो नैंसी बन गई थी। उसने प्यार की खातिर मजहब बदला था। मंदसौर जिले के नाहरगढ़ कचनारा गांव के रहने वाले अफसर मंसूरी 32 साल के हैं। सोमवार को मंदसौर के गायत्री मंदिर में विधि विधान से अफसर ने मुस्लिम धर्म त्याग कर हिंदू धर्म अपनाया है । अफसर मंसूरी अब कृष्णा सनातनी हैं। अफसर ने बताया कि शुरू से ही सनातन धर्म में उसकी आस्था रही है। कृष्णा पेशे से एक ड्राइवर है। उसने बताया कि मुस्लिम धर्म में रहते हुए भी कई बार मैं मंगलवार के व्रत रखता था। पिछले 4-5 सालों से मैं सनातनी बनना चाहता था। लेकिन कोई रास्ता नहीं मिल रहा था। कुछ समय पहले कृष्ण सनातनी से उनकी मुलाकात हुई। मैंने उनसे पूरी जानकारी ली। उन्होंने मुझे पूरी प्रक्रिया समझाई। इसके बाद सोमवार को आज गायत्री मंदिर में मैंने सनातन धर्म अपनाया है।