‘बेशरम रंग’ में दीपिका की ड्रेस का विरोध: शाहरूख खान की पठान का पुतला फूंका
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: December 17, 2022, 5:47 pm

चित्तोडगढ। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान रिलीज से पहले ही विवादों से घिर गई है। फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग’ में दीपिका की ड्रेस को लेकर विरोध किया जा रहा है। चित्तौड़ में भी इस फ‍िल्‍म को बैन की मांग करते हुए हिंदू संगठन ने शनिवार को विरोध जताया। सभी ने पठान फिल्म का पोस्टर जलाकर आपत्ति दर्ज कराई है। सेंसर बोर्ड को भी इस मामले में चेतावनी दी है।
हिंदू संगठन के किशन पिछोलिया ने बताया कि हिंदू संगठन इस फिल्‍म के एक गाने में दीपिका पादुकोण की भगवा बोल्‍ड ड्रेस और गीत के बोल 'बेशरम रंग' को लेकर भड़के हुए हैं। चित्तौड़ में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए फिल्‍म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।
पठान फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। इसका पहला गाना बेशर्म रंग रिलीज हो चुका है। जिसमें दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान के साथ भगवा रंग के कपड़े पहनकर अश्लील डांस किया है। हिंदू सेना ने पठान फिल्‍म पर बैन लगाने की मांग की है। उन्‍होंने सेंसर बोर्ड को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसी फिल्म को सेंसर बोर्ड को भी रोक लगानी चाहिए। उन्हें एक मापदंड तय करना चाहिए जिससे किसी भी धर्म के लोगों को आत्मा पहुंचे।

इसके अलावा उन्होंने डायरेक्टर प्रोड्यूसर एक्टर्स के खिलाफ भी चेतावनी दी और कहा कि उन्हें भी किसी भी धर्म के लोगों को आहत करने का अधिकार नहीं है। फिल्में अच्छे और मनोरंजन के लिए होना चाहिए, ना की इस तरह के अश्लील होने चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी तो सिर्फ विरोध-प्रदर्शन किया लेकिन अगर फिल्म पर रोक नहीं लगाई गई तो उग्र प्रदर्शन भी किया जाएगा

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved