चित्तोडगढ। श्री सांवलियाजी के भंडारे से निकाली गई राशि की दूसरे चरण की गिनती पूरी हो गई है। दानपात्र से एक करोड़ 26 लाख दो हजार 470 रुपए निकले। अब तक दोनों चरणों में कुल 6 करोड़ 34 लाख 42 हजार 470 रुपए मिले। इसके अलावा ऑफिस में जमा राशि की गिनती में 94 लाख 71 हजार 800 रुपए मिले। जिसके बाद कुल चढ़ावा 7 करोड़ 29 लाख 14 हजार 270 रुपए का हो गया।
मांडफिया स्थित श्री सांवलियाजी का गुरुवार को चतुर्दशी के दिन राजभोग आरती के बाद भंडारा खोला गया।पहले दिन की गिनती में 5 करोड़ 8 लाख 40 हजार रुपए मिले। शुक्रवार को अमावस्या होने के कारण गिनती नहीं हुई। इस दिन श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा रहती है इसलिए कर्मचारियों की ड्यूटी वहां लगाई जाती है। शनिवार को दूसरा चरण किया गया। उसमें एक करोड़ 26 लाख दो हजार 470 रुपयों की गिनती हुई। शनिवार होने के कारण गिनती देर शाम तक की गई। अब तक कुल 6 करोड़ 34 लाख 42 हजार 470 रुपए मिले। भंडारे से 21 ग्राम 700 मिलीग्राम सोना और 22 किलो 42 ग्राम 20 मिलीग्राम चांदी भी मिली।
ऑफिस में भी जमा रुपयों की हुई गिनती—
भंडारे के अलावा ऑफिस में भी मनीऑर्डर और ऑनलाइन से भी रुपए मिले। उनकी गिनती करने पर 94 लाख 71 हजार 800 रुपए मिले। ऑफिस में ही 123 ग्राम सोना और 8 किलो 900 ग्राम चांदी मिली।भण्डार की गिनती में अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर, सदस्य भेरु लाल सोनी, अशोक शर्मा, संजय कुमार मण्डोवरा, प्रशासनिक अधिकारी नन्द किशोर टेलर, मन्दिर प्रभारी केलाश चन्द दाधिच, सम्प्रदा प्रभारी कालू लाल तेली मौजूद थे।