सीएमओ गरिमा पाटीदार ने किया आयुष्मान कार्ड केम्प का औचक निरीक्षण
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: December 31, 2022, 6:03 pm

    नीमच। प्रधानमंत्री निरामय योजनान्तर्गत बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड अंतर्गत आज दिनांक  31 दिसंबर को जवाहर नगर स्थित सांई मंदिर तथा वार्ड क्रमांक 26 सिंधी कालोनी में आयोजित आयुष्मान कार्ड शिविर का औचक निरीक्षण मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती गरीमा पाटीदार द्वारा किया गया। श्रीमती पाटीदार द्वारा शिविर में उपस्थित वार्ड प्रभारियों  से शिविर संबंधी आवश्यक जानकारी प्राप्त  की गई तथा शिविर में उपस्थित आम नागरिकों से भी आ रही परेशानियों की जानकारी ली गई। श्रीमती पाटीदार द्वारा क्षेत्र के वार्ड प्रभारियों से अधिक से अधिक नागरिकों को जागरूक कर कार्ड बनाने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिये गये, साथ ही आम नागरिकों से भी अपील की गई कि अधिक से अधिक संख्यार में शिविर में उपस्थित होकर आयुष्मासन कार्ड बनवाएं तथा भारत सरकार की योजना अनुसार 5.00 लाख का निरूशुल्क उपचार की सुविधा प्राप्त करें।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved