बंजारा समाज के आराध्य देव रूपसिंह महाराज की पुण्यतिथि को लेकर बैठक 8 को
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: January 2, 2023, 3:44 pm

—  पहली बार नीमच जिले में भव्य कार्यक्रम,सावनकुंड स्थित श्री रूपसिंह महाराज मंदिर परिसर में उमडेंगे समाजजन

नीमच। बंजारा समाज के आराध्य देव श्री रूपसिंह महाराज की  पुण्यतिथि आगामी 5 फरवरी को है। महाराज के पुण्य स्मरण दिवस पर पहली बार सैकडों समाजजन जुटेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर 8 जनवरी 23 को श्री रूप सिंह जी महाराज मैदान सावनकुंड मनासा में रखी गई है। बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समाज के वरिष्ठजनों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। उक्त जानकारी देते हुए अखिल भारतीय बंजारा रूप सेना संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भारतसिंह खींची ने बताया कि पुण्यतिथि के अवसर पर नीमच जिले के बंजारा समाज के गांवों में श्री रूप संदेश यात्रा भ्रमण करेगी और हर गांव में यह यात्रा पहुंचेगी और यात्रा का समापन श्री रूपसिंह  महाराज मैदान सावनकुंड, मनासा में होगा। श्री खींची ने बताया कि बैठक में आयोजन की रूपरेखा तय करने एवं प्रभारी नियुक्त करने और अन्य दायित्व संबंधित बिंदुओं पर सर्वसहमति से निर्णय होगा।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved