नीमच। नीमच जिले में शीतलहर के मद्देनजर अभिभावकों ने बच्चों के लिए स्कूली अवकाश का मुद्दा उठाया था। मामले में शुक्रवार को प्रशासन ने शनिवार को अवकाश घोषित कर दिया। अवकाश आंगनबाड़ी के साथ ही नर्सरी से 8वीं क्लास तक के बच्चों के लिए घोषित किया गया है। अवकाश सभी बोर्ड के लिए लागू है। आदेश में अवकाश के बावजूद स्कूल खोलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। शनिवार और रविवार के अवकाश के बाद ठंड को देखते हुए सोमवार के लिए प्रशासन बाद में निर्णय लेगा।