नीमच। शहरा मैदान में 9 से 15 जनवरी तक होने वाली रामकथा स्थगित हो गई है। कथा साध्वी ऋतंभराजी द्वारा की जारी थी। वात्सलय सेवा समिति के जिला अध्यक्ष संतोष चौपड़ा व महामंत्री अनिल गोयल ने बताया कि साध्वी ऋतंभराजी के स्वास्थ्य कारणों के मद्देनजर श्रीराम कथा को स्थगित कर दिया गया है। दीदी के स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद जैसे ही स्वीकृति मिलेगी कथा की तारीख फिर से घोषित की जाएगी।