कपिलधारा कूप से किसान शांतिलाल की बदली आर्थिक स्थिति
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: January 15, 2023, 7:28 pm

नीमच। नीमच जिले की जनपद मनासा की ग्राम पंचायत खडीबुजुर्ग जिला मुख्या लय नीमच से लगभग 65 किमी दूर स्थित है। ग्राम पंचायत खडीबुजुर्ग के ग्राम हतुनिया निवासी किसान शांतिलाल पिता रोडा के खेत में मनरेगा योजना के तहत कपिलधारा कूप का निर्माण हो जाने से उसकी जिन्दभगी में काफी बदलाव आया है। अब उसकी सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में काफी बदलाव आया है।
     मनरेगा के तहत शांतिलाल के खेत में 2.43 लाख की लागत से कपिलधारा कूप का निर्माण किया गया है। कूप निर्माण कार्य में हितग्राही किसान और उसके परिवार के सदस्यों  को रोजगार तो मिला ही है। साथ ही उसके खेत में सिंचाई के लिए कूएं का निर्माण भी हो गया है।
      पहले किसान के पास असिंचित कृषि भूमि थीए जिससे वह वर्षा आधारित एक फसल ही ले पाते थे। शेष दिनों में शांतिलाल व उसका परिवार अन्यल किसानों के खेतों में कृषि मजदूरी कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। कपिलधारा कूप निर्माण से शांतिलाल खरीफ के साथ.साथ अब रबी में गेहूं व लहसुन की फसल का उत्पापदन भी लेने लगे है। इससे उसकी आमदनी में भी बढोत्तगरी हुई है। अब किसान शांतिलाल और उसका परिवार अपने ही खेत में कृषि कार्य करए अपना जीवन यापन अच्छेत से कर रहे है। इस तरह कपिलधारा कूप से किसान शांतिलाल के जीवन में काफी बदलाव आया है और उसकी सामाजिक व आर्थिक स्थिति में भी काफी सुधार हुआ है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved