नीमच—मंदसौर,रतलाम। मालवा में घने कोहरे ने दिनचर्या प्रभावित हो रही है। सोमवार अलसुबह से ही घना कोहरे छाया रहा। सुबह 11 बजे तक घना कोहरे का असर दिखाई दिया। वाहनों की रफ्तार धीमी रही। दिनभर बादलों में सूरज छिपा रहा। लोग सूरज के दर्शन के लिए बेसब्री से इंतजार करते नजर आए। मौसम जानकारों के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के ऊपर सक्रिय है। इससे राजस्थान के मध्य क्षेत्र में भी एक चक्रवाती घेरा बना हुआ है। वहीं, दक्षिण-पश्चिम हवाओं के साथ हल्की नमी भी आ रही है। इसके चलते अगेले दो तीन दिन तक बदल छाए रहेंगे कहीं-कहीं बारिश की भी होगी। हालांकि जिले में बारिश की स्थिति नही बन रही। प्रदेश के कई शहरों में कहीं हल्का तो कहीं घना कोहरा छाया रहेगा। इसके बाद 24 जनवरी से फिर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके बाद गहरे बादल आएंगे। 26 से 28 जनवरी के बीच ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड, सागर और रीवा संभाग में हल्की बारिश हो सकती है।