चित्तोडगढ। श्री सांवलियाजी में चतुर्दशी के दिन भंडार खोला गया था लेकिन शनिवार और रविवार को इसकी गिनती नहीं की गई थी, सोमवार को दूसरे चरण की गिनती पूरी की गई।
मंडफिया स्थित श्री सांवलिया जी में भंडारे से निकली राशि की दूसरे चरण में गिनती की गई। सोमवार को दो करोड़ चार लाख 98 हजार 500 रुपए की गिनती की गई। इसी के साथ अभी तक कुल आठ करोड़ 98 लाख 48 हजार 500 रुपए की गिनती पूरी हुई है। गणना अभी भी बाकी है।
भगवान श्री सांवलिया जी का भंडार शुक्रवार को चतुर्दशी के दिन राजभोग आरती के बाद खोला गया था, जिसमें 6 करोड़ 93 लाख 50 हजार रुपए की गिनती की गई थी। अगले दिन अमावस्या शनिवार को होने के कारण मंदिर में बहुत भीड़ होती है। इस कारण गिनती नहीं हो पाई। इसके बाद रविवार को भी भीड़ को देखते हुए गिनती नहीं हुई। सोमवार को एक बार फिर बैंक कर्मियों और मंदिर कमेटी के कर्मचारियों द्वारा सुबह से शाम तक गिनती की गई, जिसमें दो करोड़ चार लाख 98 हजार 500 की गिनती हुई है। यह भंडारे से निकाली गई राशि की दूसरे चरण में गिनती हुई है। आज कर्मचारियों के कमी की वजह से सभी रुपयों की गिनती नहीं हो पाई है। कुल अभी तक आठ करोड़ 98 लाख 48 हजार 500 रुपए की गिनती की जा चुकी है।