नीमच। मादक उत्पादित नीमच जिले में पुलिसकर्मियों के तस्करों से सांठगांठ के मामले लगातार सामने आ रहे है। कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी और आरक्षक पंकज कुमावत की तस्करी में मिलीभगत सामने आने के बाद एसपी सूरजकुमार वर्मा ने आरक्षक पंकज कुमावत को सेवा से बर्खाश्त कर दिया था। फिलहाल बाबू का साथी पंकज इंदौर सेंट्रल जेल में है। नीमच जिले में एक और आरक्षक सुनील चौहान को एसपी ने सेवा से बर्खाश्त कर दिया है। बताया जा रहा है कि सुनील तिवारी एसपी आॅफिस में पदस्थ था और एक साल से डयूटी पर नहीं था और गैर हाजिर चल रहा था। डयूटी के दौरान भी वह तस्करी की गतिविधियों में संलिप्त रहा। कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी और आरोपी पंकज कुमावत के संपर्क में भी था। तमाम बिंदुओं की जांच पडताल के बाद आरक्षक सुनील चौहान को सेवा से बर्खाश्त कर दिया है।