मंदसौर। देशभर में फिल्म पठान का विरोध हो रहा है। मंदसौर के 2 सिनेमाघरों कार्निवल सिनेमा श्रीजी चित्र मंदिर में पठान फिल्म का प्रदर्शन किया जा रहा है। फिल्म के पहले शो से पहले ही हिंदूवादी संगठनों के विरोध को देखते हुए मंदसौर के तीन थानों का पुलिस बल दोनों सिनेमाघरों के बाहर तैनात किया गया। हिंदूवादी संगठन फिल्म का विरोध किया इसके बाद शुरुआत के चार शो रद्द किए गए हैं। हालाकि पुलिस की समझाइश के बाद हिंदूवादी संगठनों के तेवर भी थोड़े नरम हुए हैं। विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने बताया कि फिल्म के एक गाने पर हमारा विरोध है हमे बताया गया कि उस गाने को हटाया गया है लेकिन हमारे धर्म का अपमान करने वाले हर फिल्म और व्यक्ति पर हमारा विरोध जारी रहेगा फिलहाल जिन दृश्यों पर विरोध है उन्हें हटा दिया गया है तो हमारा कोई विरोध नहीं है।