नीमच में मंत्री श्री सखलेचा ने ध्वजारोहण कर भव्य परेड की सलामी ली
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: January 26, 2023, 6:44 pm

नीमच। देश एंव प्रदेश के साथ.साथ सम्पूर्ण नीमच जिले मे भी 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा परम्परागत हर्षोउल्लास एंव राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर जिले के विभिन्न शासकीय अर्द्धशासकीय कार्यालयों संस्थाओं तथा विद्यालयों में ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित कर ध्वजारोहण किया गया। जिला मुख्यालय नीमच पर गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में प्रदेश के सूक्ष्मर लघु मध्याम उद्यम तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री  ओमप्रकाश सखलेचा ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट परेड की सलामी ली और प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री  शिवराजसिह चौहान के संदेश का वाचन किया। क्रमांक 2 नीमच में आयोजित समारोह में मंत्री श्री सखलेचा ने कलेक्टर  मंयक अग्रवाल एवं जिला पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के साथ खुली सफेद जीप्सी पर सवार होकर आयोजित भव्य परेड का निरीक्षण किया। आकाश में शांति के प्रतिक सफेद कपोत एंव रंग बिरंगे गुब्बारे भी छोडे गये।
    समारोह में सीआरपीएफ के बैण्ड की मधुर धुन के साथ तीन हर्ष फायर किए गये तथा परेड कमाण्डर सुबेदार  सोनू बडगुर्जर, सेकण्ड परेड कमाण्डर उप निरीक्षक वंदना शाक्यनवार के नेतृत्व में मार्चपास्ट परेड ने सलामी दी। इस आकर्षक भव्यपरेड में सबसे आगे निरीक्षक  एसएन त्रिपाठी के नेतृत्व में सीआरपीएफ की प्लाटून एवं उपनिरीक्षक बालाराम सौनार्थी के नेतृत्व में एसएएफ की प्लाटून चल रही थी। उसके बाद क्रमशः उपनिरीक्षक  असलम पठान के नेतृत्व में जिला पुलिस बल की टुकडी, उप निरीक्षक सुश्री रंजना डाबर के नेतृत्व में जिला महिला पुलिस बल की टुकडी, उपनिरीक्षक सुश्री हर्षिता सांवरिया के नेतृत्व में नगर सेना की टुकडी वन रक्षक  अशोकदास बैरागी के नेतृत्व  वन विभाग की प्लाटून एवं उपनिरीक्षक शशीकला चौहान के नेतृत्व में पुलिस नव आरक्षक की प्लाटून तथा अमित कुमावत के नेतृत्व में एनसीसी सीनीयर के प्लाेटून ने भव्य  परेड प्रस्तुत की।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved