नीमच। मंगलवार को निजी अस्पताल चौरड़िया हॉस्पिटल के बाहर बाइक स्टैंड पर कार्यरत बुजुर्ग मुस्तफा अली अपने ड्यूटी पर तैनात थे। तभी, सुबह एक महिला अपनी स्कूटी को हॉस्पिटल के बाहर खड़ाकर ऊपर अपने संबंधित से मिलने को चली गई।कुछ देर बाद स्कूटी में आगे रखे मोबाइल की घंटी की आवाज सुनाई दी। जिस पर मुस्तफा अली ने देखा कि स्कूटी में आगे खुला मोबाइल पड़ा हुआ है।
मुस्तफा अली ने जनरल वार्ड में महिला से मोबाईल की पहचान पूछी और उसे मोबाईल सौंप दिया। मोबाइल की कीमत लगभग 35 हजार बताई जा रही है। जिसके बाद महिला ने मुस्तफा अली की ईमानदारी को सलाम करते हुए धन्यवाद दिया। बताया जा रहा है कि महिला का नाम कुसुम लता शर्मा है। वह नीमच नगर पालिका में कार्यरत है।