नीमच—मंदसौर। बीते दो दिनों तक नीमच व मंदसौर जिले में लगातार रूक—रूक कर बारिश हुई और कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई। बारिश व ओलावृष्टि से एक और जहां फसलों को नुकसान पहुंचा है वहीं दूसरी और राजस्थान के विभिन्न हिस्सों से भेड चराने आए पशु पालकों को भी लाखों का नुकसान हुआ है। दो दिनो में सैकडों भेड मर गई है। नीमच जिला प्रशासन ने सूचना मिलने पर पंचनामा बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जीरन क्षेत्र में 100 भेड मृत मिली है। यह तो सिर्फ जीरन क्षेत्र का आंकडा है, नीमच जिले में करीब 500 से ज्यादा भेड मर गई है। इसी प्रकार मंदसौर जिले में भी सैकडों भेडे मर गई है।
कलेक्टर ने दिए आदेश—
जीरन के समीप हरवार में मंगलवार को भेड़ों की मृत्यु होने की सूचना मिलते ही कलेक्टर मयंक अग्रवाल के निर्देशानुसार तहसीलदार जीरन ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। एसडीएम डॉ.ममता खेडे ने बताया कि लगभग छोटी बडी 100 भेड़े मृत पाई गई है। विधिवत पोस्टमार्टम के पश्चात प्रशासन व्दारा मृत भेड़ों को दफनाने की कार्यवाही की गई। एसडीएम डॉ. खेड़े ने बताया कि पोस्टमार्टम रिर्पोट प्राप्त होने के पश्चात नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी