ज्ञानोदय इंटरनेशनल में 5 वाँ वार्षिकोत्सव भव्य रूप से बनाया गया
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: February 6, 2023, 4:53 pm


नीमच।  ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल में5 वाँ वार्षिकोत्सव ‘आरम्भ’ २०२३ बड़े ही रंगा- रंग रूप और भव्य रूप से मनाया गया । यह वार्षिकोत्सव दो चरणों में आयोजित किया गया पहले चरण में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के कार्यक्रमकी मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा तिवारी, अध्यक्ष जिला पंचायत मनासा व विशेष अतिथि श्री ब्रजेश सक्सेना की डॉ. मीना हरित ( पूर्व प्राचार्य जाजू कॉलेज नीमच) एवं रमा गोयल (समाज सेवी) कीगरिमामयीउपस्थिति ने नन्हे-मुन्ने का उत्साहवर्धन किया। अतिथियों का स्वागतसंस्था की निदेशिका डॉ. गरिमा चौरसियाने अपने स्वागत उद्बोधन से किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विद्यालय की प्रगति पर हर्ष व्यक्त करते हुए ज्ञानोदय इंटरनेशनल को क्षेत्र के किये बड़ी सौगात बताया । विशेष अतिथि ने भव्य कार्यक्रम की सराहना करते हुएपूरे ज्ञानोदय ग्रुप की तारीफ करते की और उन्हें भविष्य की शुभकामनाए दी । कार्यक्रम के प्रथम दौर में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के नन्हे मुन्ने बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियो से लोगों को मंत्र-मुग्थ कर दिया । कार्यक्रम के द्वितीय चरण में मुख्य अतिथि श्रीमती स्वाति चोपड़ा(नगर पालिका अध्यक्ष नीमच) ,श्री सी.के.शर्मा (जिला शिक्षा अधिकारी नीमच) एवं  विशिष्ट अतिथि प्रसिद्धउद्योगपति श्री डी. एस. चोरडिया,तथा विशेष अतिथि के रूप में, सुश्री प्रीति सांठे (तहसीलदार नीमच),डॉ. दीपक सिंहल(aअस्थि रोगविशेषज्ञ), डॉ समीर मोदी(दन्त रोग विशेषज्ञ) भी उपस्थित थे।मां सरस्वती के पूजन के साथ कार्यक्रम का दूसरा दौरप्रांरभ हुआ जिसमें प्राथमिक एवं उच्चतर कक्षाओं के विद्यार्थियों ने अनेक सांस्कृतिककार्यक्रम प्रस्तुत किये ।कार्यक्रम से पहले संस्था की निदेशिका डॉ माधुरी चौरसिया ने अपने स्वागत उद्बोधन में शिक्षा व विद्यालय को बच्चो के स्वर्णिम विकास के लिए महत्पूर्ण बताया साथ ही ज्ञानोदय विद्यालय के उद्देश्यो और लक्ष्यों को सबके सामने रखा ।इस अवसर पर अतिथियों के करकमलों  से विद्यालय के न्यूज़ लैटर का विमोचन भी किया गया ।मुख्य अतिथि श्री सी. के. शर्मा ने ज्ञानोदय स्कूल की गतिविधियों पर हर्ष व्यक्त करते हुए उसे क्षैत्र के लिए एक सौगात बताया । इस अवसर पर आदरणीयश्री डी. एस. चौरड़िया ने कहा कि  नीमच के लिए ज्ञानोदय संस्था का होना एक गौरव का विषय है उन्होंने कहा कि में आज इस शानदार कार्यक्रम को देखकर अभिभूत हुआ हूँ साथ ही अपने ज्ञानोदय स्कूल के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं  की । श्रीमती स्वाति चोपड़ा ने अपने उद्बोधन में जीवन में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और विद्यार्थीयों को लक्ष्य प्राप्त करने के लिए लगातार प्रयास करने के लिए प्रेरित किया ।इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिककार्यक्रमो ने दर्शको एवं अभिभावकों  को मंत्र-मुग्थ कर दिया । इस दौरान वहां मौजूद अभिभावकों और शिक्षकों ने तालियाँ बजाकर छात्र- छात्राओंउत्साहवर्धन किया तथा इस आयोजन की प्रशंसा की।  इस अवसर पर प्राचार्य श्री सरिष जोश ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय द्वारा अर्जित उपलब्धियों की जानकारी दी। इस कार्यक्रम की थीम कल्चर ऑफ़ विलेजेस थी । कार्यक्रम के दौरान गाँव की अनेक प्रतिभाओं नगर के सम्मानित व्यक्ति  राहुल लोहार (पेंटर) पुष्पा हरित, मदन लाल राठोर ,अनीता डबकरा मिस्टर उदय, भागीरथ जी बसनिया  और सीआरपीएफ की जवान तथा अर्धसैनिक बल से जुड़े हुएलोगों को भी सम्मानितकियागया । जिसका उद्देश्य जय-जवान , जय- किसान के वाक्य को सार्थक करना था । इस अवसर पर थीम को साकार करने के लिए गाँव के दृश्य को प्रस्तुत करते हुए एक सेल्फी पॉइंट बनाया गया जिसमे अभिभावकों और दर्शको ने सेल्फी खींच कर गाँव के सुखद माहौल का आनंद लिया ।विद्यालय  के ८०० नन्हे मुन्ने बच्चों सहित उच्च माध्यमिक एवं हाई स्कूल के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की अदभुत प्रस्तुति दी जिसमे छात्रों ने ग्रामीण अचल से निकले राष्ट्रपति डॉ. कलाम,महामहिमद्रौपदी मुर्मू , नीरज चोपड़ा एवं अन्य विभूतियों  का चरित्र चित्रण किया वही दूसरी और हमारे प्राचीन भारत की ग्रामीण उपलब्धियों को चित्रित करते हुवे बताया की हमारे देश के ग्रामीण ने हवाई जहाज बनाया और प्लास्टिक सर्जरी,ग्रामीणों का योगदान,महाराणा प्रताप का प्रदर्शन,गांवों के सितारे,क्षेत्रीय गीत,रोबोटिक,अघोरी प्रदर्शन, शोचालय जैसे विषय पर नृत्यनाटिका प्रस्तुत किया गया ।ज्ञानोदय ग्रुप के चेयरमेन श्री अनिलजी चौरसिया व डायरेक्टर श्रीमती डॉ.माधुरी जी चौरसिया ने विद्याथियों के प्रयासों की सराहना कर कार्यक्रम के सफल आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया। प्रथम दौरकी एंकरिंग तसनीम हैदर व साधना गर्ग और द्वितीय चरण की एंकरिंग मयंक शर्मा, मरियम मालू ने की,वोट ऑफ़ थैंक्स (प्रिया मैडम) और तरुण कुमार ओझा सर ने किया ।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved