मंदसौर। मंदसौर जिले के मुंदेडी के पास एक सिरफिरा युवक ट्रांसफार्मर के उपर चढ गया।नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची और बमुश्किल विद्युत डीपी पर चढ़े शख्स को नीचे उतारा गया। संयोग से जब युवक डीपी पर चढा, तब बिजली सप्लाई बंद थी, नहीं तो उसकी जान जा सकती थी। युवक करीब एक घंटे विद्युत डीपी के पोल बैठा रहा और हंगामा करता रहा। युवक का नाम दशरथ पिता भंवरलाल मेघवाल उम्र 35 साल है। वह लुनाहेड़ा गांव का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक युवक मानसिक रोगी लग रहा है, उसने खुद को भी चोंट पहुंचाई। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दे दी है।