प्रतापगढ में छात्रों ने लाठीचार्ज, शिक्षक का तबादला रोकने के लिए नेशनल हाईवे पर कर रहे थे प्रदर्शन
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 5, 2022, 5:55 pm

प्रतापगढ। सियाखेड़ी स्कूल में विगत 15 सालों से सेवाएं दे रहे शिक्षक गौतम जणवा का सियाखेड़ी स्कूल से पीपलखूंट तबादला हो गया। अध्यापक का तबादला रोकने के लिए स्कूल के छात्र छात्राओं ने अधिकारियों को ज्ञापन भी दिए, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे स्कूल के मुख्य द्वार के बाहर जमा होकर प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर एसडीएम विनोद मल्होत्रा, डीएसपी मनीष बड़गुर्जर, नायब तहसीलदार मोहनलाल, सीबीईओ तथा धोलापानी थाना के उप निरीक्षक पेशावर खान मौके पर पहुंचे और छात्र-छात्राओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन छात्र-छात्राएं नहीं माने और अपनी मांग पर अड़े रहे।
इस पर एसडीएम विनोद मल्होत्रा ने पुलिस को हल्का बल प्रयोग करने का आदेश दिया। यह सुनकर छात्र-छात्राओं में अफरा-तफरी मच गई। छात्र-छात्राएं इधर-उधर भागते नजर आए। इस घटना को लेकर सियाखेड़ी के लोगों ने प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त है। पुलिस ने करीब तीन दर्जन लोगों के खिलाफ हाइवे रोककर आवागमन बाधित करने का मुकदमा दर्ज किया है।

मामले ें एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा ने कहा कि असामाजिक तत्व के कहने से छात्र -छात्राओं ने हाईवे से जाम नहीं हटाया तो उन्होंने अपने स्तर से हल्का पर बल प्रयोग कर उन्हें हटाया, क्योंकि हाईवे पर एंबलेंस समेत कई वाहन फंसे थे। जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही थी।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved