रतलाम। रतलाम जिले के सैलाना में 17 साल की छात्रा ने शिक्षक के मोबाइल कॉल से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। मृतक सैलाना के एक निजी स्कूल में कक्षा सातवीं की छात्रा थी और शिक्षक आशीष पाटीदार भी उसी स्कूल में शिक्षक था। परिजनों के मुताबिक आशीष पाटीदार उसे परेशान कर रहा था। इससे तंग आकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया और मौत हो गई। घटना से परिजन आक्रोशित हो गए और सडक पर शव रखकर प्रदर्शन किया। पुलिस द्वारा आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार करने के बाद परिजनों ने प्रदर्शन समाप्त किया।