नीमच। नवागत रतलाम रेंज के डीआईजी मनोजकुमार सिंह सोमवार को नीमच पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, जहां पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों से चर्चा की और आगामी त्यौहारों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद डीआईजी श्री सिंह जावद नगर भी पहुंचे। उल्लेखनीय है कि डीआईजी श्री सिंह नीमच में पुलिस अधीक्षक भी रह चुके है, इसके बाद उनका स्थानांतरण मंदसौर हो गया था। मंदसौर में किसान आंदोलन की भडकी ज्वाला को उन्होंने ही शांत किया था। नीमच एसपी रहते हुए मनोकुमार सिंह ने कुख्यात तस्करों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ कई बडे मामले ट्रेस किए थे। प्रमोशन के बाद वे पहली बार डीआईजी के रूप में नीमच पहुंचे तो कई जगहों पर उनका स्वागत किया गया।