नीमच—मंदसौर। नीमच व मंदसौर जिले आबकारी आरक्षकों के स्थानांतरण हुए है। इसमें आरक्षक रीना भिडे नीमच से इंदौर, चैतन राठौर नीमच से मंदसौर, विरेंद्रसिंह चौहान मंदसौर से रतलाम स्थानांतरित किए गए है। इसमें किसी ने स्वैच्छा से स्थानांतरण करवाया है तो किसी का प्रशासनिक स्तर पर स्थानांतरण हुआ है।