बैंक मैनेजर की अनूठी शादी: मिनी गोवा में बैलगाडी से बारात लेकर नर्स से शादी करने पहुंचा दुल्हा, देश—दुनिया में वायरल हुई अनूठी शादी
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: April 15, 2023, 5:38 pm

मंदसौर। मंदसौर जिले में लोगों को अनोखी बारात देखने को मिली। यहां एक बैंक मैनेजर दूल्हा नर्स को ब्याहने के लिए बैलगाड़ी से पहुंचा। दूल्हे के साथ उसके रिश्तेदार और मित्र और परिवार वाले भी बैलगाड़ी में सवार होकर लड़की वालों के घर पहुंचे। जिले में भानपुरा तहसील के गांव कंवला में दूल्हे श्याम ने 5 बैल गाड़ियों से अपनी बारात ​​​​​​निकाली। इसके लिए उन्हाेंने चार बैलगाड़ी किराए से की। प्रति बैलगाड़ी का उन्होंने 500 रुपए किराया दिया। एक बैलगाड़ी उनके मिलने वालों की थी। दूल्हा बने श्याम भट्ट निजी बैंक में मैनेजर हैं। श्याम ने बताया कि उन्होंने लोगों को गोवंश संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए ऐसा किया।
श्याम ने बताया कि अक्सर लोग शादी को यादगार बनाने के लिए हेलिकॉप्टर तो कभी विंटेज कार बुलाते हैं। हमारे मालवा क्षेत्र में पहले भी बारात बैलगाड़ी से निकाली जाती रही है। अब आधुनिक युग में बारात में चार पहिया गाड़ियाें से बारात निकाली जाती है। नई पीढ़ी को परंपरा बताने के लिए मैंने बैलगाड़ी से बारात निकाली। श्याम भट्ट की दुल्हन वर्षा शासकीय सेवा में हैं। वर्षा नर्स का काम करती हैं। श्याम और वर्षा दोनों कंवला गांव में ही रहते हैं। गुरुवार को निकली इस बारात को जिसने भी देखा उसने फोटो लिए। इसका वीडियो शनिवार को सामने आया है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved