पटवारी के भाई ने आदिवासी की जमीन पर किया कब्जा, कलेक्टर कार्यालय पर धरने पर बैठा परिवार
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 7, 2022, 7:39 pm

नीमच। नीमच जिले में आदिवासियों पर दबंगों के अत्याचार ​थमने के नाम नहीं ले रहे है। शुक्रवार को ऐसा ही मामला सामने आया है। जिसमें पटवारी के सगे भाई ने आदिवासी की जमीन पर कब्जा कर लिया। पीडित परिवार कलेक्टर कार्यालय पर धरने पर बैठ गया और कहा कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता, तब तक वे धरने पर बैठे रहेंगे। पीडित परिवार ने बताया कि नंदलाल पिता गुलाबचंद भील और बसंती बाई पति मोहनलाल भील निवासी काकरिया तलाई को सरकार ने भरण पोषण के लिए शासकीय पट्टा जिसका सर्वे नंबर 20 रकबा 0500 हेक्टेयर जमीन दी थी। दोनों की ढाई—ढाई बीघा जमीन है। पटवारी बालकिशन धाकड के भाई प्रकाश पिता घीसालाल धाकड ने उक्त जमीन पर कब्जा कर रखा है। जिसकी कई बार थाने और तहसील कार्यालय में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उक्त जमीन पूर्व में तीन—तीन हजार में गिरवी रखी गई थी, अब हथियाने की नियम से कब्जा कर लिया गया है। तीन हजार के बदले करीब दस लाख की मांग की जा रही है। पटवारी रसूखदार है और दबंग होने के कारण उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved