मंदसौर। दलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम हतुनिया निवासी वासुदेव पिता नंदकिशोर टेलर उम्र 21 वर्ष का शव में मिला। शव काफी पुराना हो गया था, इसलिए आधा हिस्सा ही निकल पाया है। वह 22 सितंबर से ही गायब था। मृतक के परिजनों ने 26 सितंबर को ही थाने पहुंचकर हत्या की आशंका जता दी थी और हत्यारो के नाम भी बता दिए थे, लेकिन दलौदा पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई। मृतक के परिजन एसपी से मिले थे और एसपी ने मामले में कार्रवाई के आदेश के बाद पुलिस ने तेजी दिखाई। इस मामले में एसआई केएल यादव को लाईन अटैच कर दिया है। तीन नागालिग फरार है। तीनों ने उसे मौत के घाट उतारा दिया था और बाद में शव कुएं में फेंक दिया। मृतक का एक आरोपी की बहन से प्रेम प्रसंग था। इस वजह से उसे मार दिया।