डीपी में लगी आग, फायर ब्रिगेड से बुझाई आग, ​बडा हादसा टला
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: May 14, 2023, 7:52 pm

नीमच। नीमच स्थित दूर संचार विभाग के सामने लगी डीपी में अचानक धुआं उठने लगा। देखते ही देखते आग की लपटों का रूप ले लिया और अफरा—तफरी का माहौल बन गया। लोगों की सूचना पर बिजली कंपनी ने तुरंत बिजली सप्लाई बंद किया। मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और आग को बुझाई। समय रहते बिजली सप्लाई बंद कर दिया और आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो बडा हादसा हो सकता था।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved