प्रतापगड में 400 ग्राम एमडीएम ड्रग्स के साथ दो युवक गिरफ्तार
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 10, 2022, 6:11 pm

प्रतापगढ। थाना अधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया खेरोट से जहाजपुर रोड पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी की जा रही थी, इसी दौरान खेरोट फंटे की तरफ से एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल दो युवक आते हुए नजर आए, दोनों को हाथ देकर रोकने का प्रयास किया तो दोनों खेरोट की तरफ भागने की कोशिश करने लगे। जिस पर पुलिस ने पकड़कर नाम पता पूछा तो पहले ने अपना नाम शादाब(24) पुत्र गुल नवाज खान पठान निवासी देवल्दी थाना अरनोद दूसरे ने अपना नाम इरफान(19) पुत्र ताज मोहम्मद निवासी देवलदी होना बताया। जिस पर पुलिस ने दोनों युवकों की तलाशी ली तो उनके पास से 400 ग्राम एमडीएम ड्रग्स मिली है, जिसको पुलिस ने जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच अनुसंधान शुरू कराया। फिलाहल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है। दोनों एमडीएम ड्रग्स कहां से लाए थे, किसको देने के लिए ले जा रहे थे और कितने समय से इसकी तस्करी में लिप्त थे।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved