सोशल मीडिया पर पिस्टल से फायरिंग वीडियो वायरल होने के बाद कुछ घंटे बाद ही आरोपी सलाखों के पीछे,मंदसौर के पिपलियामंडी की घटना
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 11, 2022, 7:01 pm

मंदसौरं मंदसौर जिले के पिपलियामंडी थाना क्षेत्र में एक युवक को पिस्टल से फायरिंग का वीडियो बनाना भारी पड गया। कुछ देर तो युवक ने पिस्टल हवा में लहराई और फायरिंग की। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद चंद घंटो में ही पुलिस ने आरोपी को ढूंढ निकाला और उसे 25 आॅम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। पिपलियामंडी थाना टीआई नरेंद्र यादव ने बताया कि सोशल मीडिया पर पिस्टल लहराते हुए हवा में फायरिंग करने वीडियो वायरल हुआ था, आरोपी दशरथ पिता रतनलाल गुर्जर उम्र 45 वर्ष निवासी खेड़ाखदान थाना पिपलियामंडी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक पिस्टल और जिंदा राउंड कारतूस बरामद किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved