नीमच। प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी द्वारा उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण किया गया। इसके पश्चात प्रधानमंत्री जी ने कार्तिक मेला ग्राउंड उज्जैन पर आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस कार्यक्रम का प्रदेश के साथ ही नीमच जिले के भी सभी मंदिरों पर सीधा प्रसारण किया गया। जिले के सुप्रसिद्ध धार्मिक आस्था के केंद्र भादवामाता मंदिर परिसर में महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था की गई।
कलेक्टर मयंक अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा, एडीएम सुश्री नेहा मीना, एसडीएम डॉक्टर ममता खेड़े व अन्य अधिकारियों जनप्रतिनिधियोंए गणमान्य नागरिकों एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और ग्रामीणों ने उपस्थित होकर भादवामाता में महाकाल लोक के लोकार्पण समारोह और प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा एवं सुना।
इस अवसर पर मंदिर मंदिर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया। विद्युत साज.सज्जा की गई और दीपमाला से सजाकर तथा दीपमाला से ओम की आकृति निर्मित की गई और महाकाल लोक के लोकार्पण समारोह को एक उत्सव के रूप में उत्साहपूर्वक मनाया गया।