नीमच। जिले में नशामुक्ति अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही सभी संबंधित विभाग सुनिश्चित करें। नगर पंचायत, नगरपालिका एवं ग्राम पंचायतों के माध्यम से विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान निषेध से संबंधित एवं जुर्माना राशि के संबंध में स्टीकर फ्लेक्स बैनर लगवाये जाए। सभी नगरीय निकाय इस संबंध में प्रचार प्रसार करवाएं। यह निर्देश कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने गुरूवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित नशामुक्ति अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में अपर कलेक्टोर सुश्री नेहा मीना व अतिक्ति पुलिस अधीक्षक एसएस कनेश, उप संचालक सामाजिक न्याय अरविंद डामोर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।