मंदसौर। मंदसौर जिले के नाहरगढ थाना प्रभारी गिरीश जेजुलकर द्वारा जिंदगी बचाने के लिए थाने में ही हेलमेट बैंक की स्थापना कर दी है। टीआई के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा हो रही है। एक तरफ पूरे प्रदेश में पुलिस बिना हेलमेट वाहन चलाने पर कार्रवाई कर रही है वहीं दूसरी और मंदसौर जिले में बाइक चालकों को पुलिस हेलमेट देकर उनकी सुरक्षा करने में जुटी हुई है। नाहरगढ थाने में हेलमेट बैंक का अनुसरण अब जिले के अन्य थाने में हो रहा है। ऐसे टू व्हीलर वाहन चालक जिनके पास हेलमेट नहीं है, सुरक्षा के लिहाज से ऐसे वाहन चालक नाहरगढ़ थाने की हेलमेट बैंक से हेलमेट ले जाए और फिर अपनी यात्रा, सफर के पुरे हो जाने पर पुन: हेलमेट थाने स्थित हेलमेट बैंक में जमा कर दें। टीआई की हेलमेट बैंक के पीछे सोच यह है कि एक या दो बार तो व्यक्ति मांगकर हेलमेट ले जाएगा, लेकिन इसके बाद उसकी आदत पड जाएगी और हेलमेट पहनकर ही गाडी चलाएगा। इस प्रकार लोगों की दिनचर्या में हेलमेट की आदत डाली जा सकती है।