भू माफियाओं पर मेहरबान जीरन तहसीलदार बीएल डाबी, श्मशान घाट की जमीन पर दबंगो का कब्जा, सीएम हेल्प लाईन से लेकर कलेक्टर को शिकायत, कार्रवाई करने की बजाय तहसीलदार ने दबा दी शिकायत
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 14, 2022, 5:36 pm


— ब्राहृमण और राजपूत समाज का है श्मशान घाट, दोनों समाज में आक्रोश

नीमच। नीमच जिले की जीरन तहसील में भू माफियाओं के होसले इतने बुलंद हो गए है कि श्मशान घाट की जमीन को भी नहीं छोड रहे है। तहसीलदार बी.एल. डाबी भू माफियाओं पर मेहरबान बने हुए है। तहसीलदार बीएल डाबी भू माफियाओं का इस तरह से बचाव कर रहे है कि शिकायत ही गायब करवा रहे है। कलेक्टर से लेकर सीएम हेल्प लाईन तक शिकायत हुई, लेकिन  शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जीरन में ब्राहृमण समाज और राजपूत समाज के श्मशान घाट के लिए आवंटित जमीन पर भू माफियाओं का कब्जा कायम है, इससे दोनों समाज में आक्रोश है। अब देखना यह है कि आखिर कब तक तहसीलदार बीएल डाबी भू माफियाओं को कब तक बचाते है।
जीरन नगर में स्थित शमशान की भूमि पर भू माफियाओं द्वारा कब्जा कर अतिक्रमण कर रखा है। पटवारी हल्का नंबर 12 में कुचडौद रोड हायर सेकंडरी स्कूल के सामने सर्वे नंबर 3335, रकबा 0.1050 हेक्टेयर मध्यप्रदेश शासन की है, इसी प्रकार सर्वे नंबर 3337 रकबा 0.1050 हेक्टेयर भूमि शमशान घाटकी राजस्व रिकार्ड में दर्ज है। सर्वे नंबर 3335 की 0.1050 हेक्टेयर व सर्वे नंबर 3337 की 0.1050 हेक्टेयर भूमि पर जीरन के ज्ञानेश पिता कृष्णकुमार पाटीदार ने अनाधिकृत रूप से कब्जा कर रखा है, बीते चार—पांच वर्ष पूर्व उक्त जमीन खुली पडी थी, जिसे समतल कर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। राजपूत समाज का श्मशान घाट सर्वे नंबर 3337 की 0.1050 हेक्टेयर जमीन है। इसी प्रकार अरनिया बोराना रोड जीरन में सर्वें नंबर 3324, रकबा 0.1570 हेक्टेयर शासकीय होकर राजस्व रिकार्ड में दर्ज है ओर एक महुआ का पेड उक्त जमीन पर दर्ज है। सर्वे नंबर 3325, रकबा 0.2300 हेक्टेयर जमीन शमशान घाट मध्यप्रदेश शासन के नाम से दर्ज है। ब्राहृमण समाज का शमशान घाट है। इन दोनों सर्वे नंबर पर अंकित उक्त जमीन पर जीरन के पंकज कुमार पिता रामदेव पूनि जाति तेली निवासी जीरन द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। पंकज कुूमार पुनि दबंग होकर प्रभावशाली व्यक्ति है, इसलिए स्थानीय प्रशासन द्वारा शासकीय व श्मशान की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे पर कोई कार्रवाई आज तक नहीं की गई है।  

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved