पुलिस समझौते के लिए दबाव बनाती रही, इधर हो गया मर्डर,मोडी में हत्या के बाद परिजनों ने सरवानिया चौकी पर लगाए गंभीर आरोप
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 16, 2022, 3:03 pm

नीमच। नीमच जिले की सरवानिया चौकी के क्षेत्र के ग्राम मोडी में एक व्यक्ति की रविवार सुबह जमीन विवाद को लेकर हत्या कर दी गई। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाए कि सीएम हेल्प लाईन में जमीन विवाद को लेकर शिकायत की थी, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टे  पुलिस समझौते के लिए दबाव बनाती रही, अगर पुलिस आरोपियों पर तत्काल कार्रवाई करती तो यह हत्याकांड नहीं होता।रविवार सुबह जगदीश पिता भेरूलाल जायसवाल उसकी पत्नी मुन्नीबाई को उपचार कराने के लिए जावद ले जा रहा था, तभी पिपली चौक पर पदम​ पिता बनेसिंह और रघुनाथ पिता बनेसिंह और अन्य लोगों ने रास्ता रोककर मारपीट शुरू कर दी। इतने में आरोपी पदम ने तलवार से गर्दन पर हमला कर दिया और इससे जगदीश की मौके पर ही मौत् हो गई। मारपीट में मुन्नीबाई घायल हो गई है। घटना के बाद पुलिस अलर्ट हुई ओर गांव पहुंची। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। गांव में एक हजार वर्गफीट को लेकर विवाद चला आ रहा था। यह भूखंड मृतक के नाम था और दूसरे पक्ष के लोग भी इस भूखंड पर अपना दावा कर रहे थे।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved