नीमच। नीमच पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक आरसी दांगी के नेतृत्व मे सिंगोली पुलिस पेट्रोलिंग टीम द्वारा पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत 300 किलोग्राम डोडाचूरा के साथ एक पिकअप वाहन क्रमांक RJ-06-GB-3218 कुल कीमती 9 लाख 50 हजार रूपये का मश्रुका जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है।
घटना का संक्षिप्त विवरण - दिनांक 15.10.2022 की रात्री मे मुखबिर सूचना अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु लगाई गई विशेष पुलिस टीम द्वारा रतगनढ सिंगोली रोड मेघनिवास फंटा के पास एक पिकअप वाहन को ओवरटेक करते समय रोका। जो संदिग्ध पिकअप वाहन चालक पुलिस गाडी देख अपने पिकअप वाहन को छोडकर मौके से भाग गया। संदिग्ध अवस्था मे पिकअप वाहन के भागते हुऐ चालक को पकडने का प्रयास किया लेकिन अंधेरा होने व जंगल, झाडियो का लाभ लेकर गायब हो गया, जिसे काफी तलाश करने के बावजूद नही मिला, उक्त पिकअप वाहन की तलाशी के दौरान पिकअप वाहन के अंदर हरि नेट से ढंके 15 प्लास्टिक के काले रंग के कट्टो मे अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कुल वजनी 300 किलोग्राम का मिला जिसे एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानो का पालन करते हुऐ जप्त किया गया, मादक पदार्थ परिवहनकर्ता, पिकअप वाहन RJ-06-GB-3218 चालक केे विरूद्ध अपराध क्रमांक 165/2022 धारा 08/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया, विवेचना के दौरान प्र्रकरण मे डोडाचूरा के वाहन चालक/वाहन स्वामी नारायण पिता छोगा जी सुवालका निवासी तरोई जिला भीलवाडा , मादक पदार्थ स्त्रोत खपतकर्ताओ के संबंध मे विवेचना की जा रही है।
जप्त मश्रुकाः - 01. 300 किलोग्राम डोडाचूरा कीमत 4,50000 रू
02. एक पिकअप वाहन क्रमांक RJ-06-GB-3218 कीमत 5,00,000 रू कुल कीमत 9,50,000 रू
सराहनीय कार्य - उक्त कार्य मे उनि एस एस चुण्डावत, प्रआर 113 नितिन पुरोहित, आर 115 मदन शर्मा, आर 514 विनय पाराशर, आर 523 देवीराम गुर्जर, आर 426 चेतन्य सिंह, आर 197 विजेश कुमावत, की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।